Self motivation IAS motivational quotes in hindi-
सफल होने के लिए पागलपन का होना जरुरी है क्योंकि दुनिया में जिसने भी बड़ा बदलाव किया हे उसे शुरुआत में लोगों ने "पागल" की उपाधि से ही नवाजा था....!!!
अगर जिंदगी में आगे बढ़ना है तो अपनी लकीर बड़ी करने की कोशिश करें। दूसरों की लकीरों को छोटा करके या मिटा कर आगे बढ़ने की कोशिश कतई ना करें।
एक समय में एक काम करो और ऐसा करते
समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो,
और बाकी सब कुछ भूल जाओ!
दृढ संकल्प के साथ जागो, संतुष्टि के साथ सोने जाओ ये सोचना छोड़ो कि क्या गलत हो सकता है और ये सोचना शुरू करो कि क्या सही हो सकता है। हर सुबह इस ख़याल के साथ उठो कि कुछ अद्भुत होने वाला है।
“दुनिया में अधिकांश महत्वपूर्ण चीजें उन लोगों द्वारा पूरी की गई जिन्होंने तब कोशिश की जब कोई उम्मीद नहीं थी”
“वे इतिहास नहीं बना सकते जो इतिहास को भूल जाते हैं”।
यूँ ही नहीं मिलती सफलता किसी को...मेहनत की आग में दिन-रात जलना पड़ता है
उठो, नयी ताजगी के साथ शुरआत करो, हर दिन में जगमगाते अवसर को देखो।
निंदा’ से घबराकर अपने “लक्ष्य” को ना छोड़े
क्योंकि ‘लक्ष्य’ मिलते ही “निंदा” करने वालों की
राय बदल जाती है
“यह न सोचें काश यह आसान होता। यह सोंचे काश आप बेहतर होते।”
जिंदगी में आई कठिनाइयां ही आपके अंदर छिपी हुई ताकत का अहसास करवाती है।
आपका दिमाग एक शक्तिशाली चीज है। जब आप इसे सकारात्मक विचारों से भर देंगे, तो आपका जीवन बदलना शुरू हो जाएगा।
“जब लक्ष्य असंभव लगता है और आप उसे छोड़ने को तैयार होते हैं, उस वक्त आप जीत के बहुत करीब होते हैं!”
जीवन में आपकी सच्ची सफलता तभी शुरू होती है जब आप जो करते हैं उसमें उत्कृष्ट बनने के लिए प्रतिबद्ध हो जाते हैं।
रात की पढ़ाई सबसे अच्छी पढ़ाई होती है क्योंकि तब किताबें हमारे लिए और हम किताबों के लिए जागते हैं।
अगर जिंदगी में आगे बढ़ना है तो अपनी लकीर बड़ी करने की कोशिश करें। दूसरों की लकीरों को छोटा करके या मिटा कर आगे बढ़ने की कोशिश कतई ना करें।
दृढ संकल्प के साथ जागो, संतुष्टि के साथ सोने जाओ ये सोचना छोड़ो कि क्या गलत हो सकता है और ये सोचना शुरू करो कि क्या सही हो सकता है। हर सुबह इस ख़याल के साथ उठो कि कुछ अद्भुत होने वाला है।
“वे इतिहास नहीं बना सकते जो इतिहास को भूल जाते हैं”।
“यह न सोचें काश यह आसान होता। यह सोंचे काश आप बेहतर होते।”
जिंदगी में आई कठिनाइयां ही आपके अंदर छिपी हुई ताकत का अहसास करवाती है।
आपका दिमाग एक शक्तिशाली चीज है। जब आप इसे सकारात्मक विचारों से भर देंगे, तो आपका जीवन बदलना शुरू हो जाएगा।
जीवन में आपकी सच्ची सफलता तभी शुरू होती है जब आप जो करते हैं उसमें उत्कृष्ट बनने के लिए प्रतिबद्ध हो जाते हैं।
“मैं अपनी सफलता का श्रेय इस बात को देता हूं: मैंने कभी कोई बहाना नहीं बनाया।” – फ्लोरेंस नाइटिंगेल
“5 am इसे अभी लिख दो क्योंकि यही समय है
जब सफल विधार्थी जागता है या सोने जाता है
“आपके पास एक ही जीवन है, इसे आप यूं ही
बहाने बना कर गुजार दें, या संघर्ष करके
उपलब्धियां हासिल करें और अपने जन्म को
सार्थक करें, चुनाव आपका है l”
आज दुनिया में लोग परिस्थिति बदलने में लगे
है पर जब आपने मन स्थिति बदल दी तब
परिस्थितियाँ अपने आप बदल जाएगी l”
संघर्ष में आदमी अकेला होता है, सफलता में दुनिया उसके साथ होती है, जिस - जिस पर ये जग हँसा है, उसीने इतिहास रचा है...
कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है जहां
अच्छी किस्मत शायद आपको पहुंचा दे ।
अभी तो असली मंजिल पाना बाकी है
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन
अभी तोलना आसमान बाकी है
परिणाम आपकी सोच के अनुरूप नहीं होता
वह तो सिर्फ आपकी मेहनत के अनुरूप होता है।
:confetti_ball:
खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है,
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ ऐ नादाँ,
जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना तूफ़ान बाकी है…
“सच्चा प्रयास “
कभी निष्फल नहीं होता।
लम्बी छलांगों से कहीं बेहतर हैं
“निरंतर बढ़ते कदम “
जो एक दिन आपको मंजिल तक ले जाएंगे।
रास्ते कभी खत्म नहीं होते
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं!!
जिंदगी हमें कई बेहतरीन दोस्त दे सकती है लेकिन सच्चे दोस्त हमे बेहतरीन ज़िंदगी दे सकते हैं।
कभी कभी लगता है कि,
हिम्मत जवाब दे रही है, और हौसला टूट रहा है,
लेकिन फिर मन से एक आवाज निकलती है,
कि ऐसे कैसे, तुम्हारे हौसले पर तो और भी लोगों की हिम्मत और हौसला टिका हुआ हैं।
इतना आसान नहीं सफल होना, लाखो लोगो से अलग हटकर सोचना पडता है, कामयाब होने के लिए l
एक नई सोच की ओर कदम बढ़ाएँ
हौसलों से अपने सपनों की ऊंचाइयों को छू कर दिखाएँ
जो आज तक सिमट कर रह गई थी ख्यालों में
उन सपनों को सच कर दिखाएँ…
*हौसले के तरकश में*
*कोशिश का वो तीर जिन्दा रखो ...*
*हार जाओ चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ*
*मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो*
सुबह की नींद
इंसान के इरादों को कमजोर बना देती हैं |
मंजिल को हासिल करने वाले
कभी देर तक नहीं सोया करते।
किसी की सलाह से रास्ते जरुर मिलते हैं
पर मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती है।
तुम्हारे अन्दर अभी इसी वक़्त वो सबकुछ है जो तुम्हे इस दुनिया का सामना करने के लिए चाहिए।
सफलता मंजिल नहीं, बल्कि अपने आप में एक नए सफर की शुरुआत है। ....एक शायर ने भी लिखा है
‘राष्ट्र की रक्षा से बड़ा न कोई पुण्य है, कोई न व्रत है और न ही कोई यज्ञ है। आकाश को स्पर्श करने वाले… स्वागत है।’
अगर आपको मंजिल पानी है तो अपने पैरो पर खड़े हो जाओ, गैरो के पैरो पर खड़े होकर आप कभी अपनी मंजिल तक नहीं पहुच सकते।
जीवन में आगे बढ़ने और सफलता के शिखर तक पहुंचने का रहस्य स्वयं आपके अन्दर छिपा है। यदि आपमें दृढ़ निश्चय, आत्मविश्वास व कड़ी लगन है और आप मेहनत करने से नहीं घबराते हैं तो आप प्रगति की राह के हर बन्द दरवाजे को खोल सकते हैं।
हमें सिर्फ अपनी संघर्ष करने की क्षमता बढ़ानी है, सफलता का मिलना तो तय है ।
अपनी स्वास्थ्य पर ध्यान देना मत भूलें
क्योंकि यह वही चीज है जिसे आप अपने लक्ष्य
पर पहुंच सकते हैं
“कुछ लोगों का सफल होने का सपना होता है
जबकि कुछ लोग सुबह उठकर उस पर काम
करने लग जाते हैं l” –
जिनके हौसले बुलंद होते है, वे मुश्किलों से डरते नहीं और सफलता को उनके आगे झुकना ही पड़ता हैं |
रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते हैं तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा किनारे बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता
सफलता का एक मूलभूत नियम है कि आप अपनी गलतियों के साथ-साथ
दूसरों की गलतियों से भी सीखते चले और आगे बढ़े
जब भी पढ़ाई करने बैठे
ये सोचें कि आखिरी बार पढ़ रहा हूँ,कल मेरा एग्जाम है
यकीनन इस सोच के साथ की गई तैयारी एक अलग लेवल की होगी और आप बड़े दे बड़े एग्जाम आसानी से पास कर लेंगे
सफल सिर्फ सपनों के लिए मत बनो उनके लिए भी बनो जो तुम्हारा मजाक उड़ाते हैं।
इस दुनिया में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं होगा जो कि बिना किसी कठिनाइयों और असफलताओं के सफल हुआ हो| आप असफलता की सीढी पर पांव रखकर ही सफलता की ओर आगे बढ़ते है|
आसमां को झुकाने हम चलें हैं,
नई बुलंदियों को पाने हम चलें हैं।
है भरोसा मुझे खुद पर,
यूं ही नहीं तुफानों से बाजी लगाने हम चले हैं।।
प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है, हर किसी की क्षमता और कमजोरियाँ अलग-अलग होती है। इसलिए न तो किसी और से अपनी तुलना करें। और न तो किसी और के जैसा बनने की कोशिश करें।
अपने लक्ष्य को अपनी काबिलियत के स्तर से नीचा न रखे, बल्कि अपने काबिलियत के स्तर को अपने लक्ष्य के जितना बड़ा बनाने की कोशिश करे।
ख़ुद से है वादा ,कुछ करके जाऊग़ी
सबके सीने को गर्व से भरकर जाऊग़ी
मेरा ये ज़ीवन मेरी ज़िमेदारी।
सुऱज को सलाम करती दुनिया सारी
शिखर पर जानें को मै तैयार हूँ।
सबसे टकराने को मैं तैयार हूँ।
मुश्किल हो कैसी भी मेरे हौसले से कम है,,अँधरे को चीर दे इतना दम है।।
रोके तुझको आँधीयाँ या ज़मीं और आसमाँ
पाएगा जो लक्ष्य है तेरा
लक्ष्य तो हर हाल में पाना है
यदि आप चाहते हैं कि आपके लक्ष्य के रास्ते में मुश्किल से मुश्किल चुनौतियो का सामना में हंसते हुए कर सकता हूं, तब यकीन ही आपके अंदर Self Motivation का एहसास हो जाएगा।
स्वयं को प्रेरित करने के लिए आपको यह मान्यता देनी है, कि आप श्रेष्ठ हैं और सफलता का रास्ता आसानी से तय कर सकते हैं।
मैं तुम्हारा बुरा नहीं करूंगी, मैं तो हमेशा मेरे आगोश में आने वाले को आगे बढाती हूँ …
पढने वाले को हारता तो सब देखना चाहते हैं, पर तुम भी जिद्दी बन जाओ, जब तक सफल ना हो किताबो को अकेला मत छोड़ो और फिर देखना दुनिया तुम्हारे कदमो में होगी और जलने वाले भी तुम्हे सलाम करेंगे..
ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं,
जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते हैं।
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है।
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो,
अगर हारने से डर लगता है तो,
जितने की इच्छा कभी मत रखना।
ALSO READ these Motivational Quotes For Success---
Comments
Post a Comment
Comment your Precious thoughts ❤😊